
खबर बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र से है जहां अनामिका शुगर मिल कर्मचारी प्रेमकुमार की संदिग्ध हालात में चिमनी से नीचे गिरने से मौत हो गई। वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों ने शुगर मिल में हंगामा किया है। बताया जा रहा है मृतक प्रेमकुमार शुगर मिल में इलेक्ट्रॉनिक का काम करता था। युवक की मौत के बाद चीनी मिल पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा किया है। वही परिजनों का युवक की मौत की सूचना नहीं देने का चीनी मिल के जीएम पर आरोप लगाया है। मौके पर पहुंचे लोगों ने मजदूर के परिवार को मुआवजा व नौकरी देने की मांग की है। वही मौके पर पहुंची औरंगाबाद थाना पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा कर कराया शांत कराया।