OpenAI के पूर्व शोधकर्ता और व्हिसलब्लोअर सुचीर बालाजी सैन फ्रांसिस्को स्थित अपने फ्लैट पर मृत पाए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।
मेडिकल जांच में मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, वहीं पुलिस को भी उनकी मौत के पीछे कोई संदिग्ध कारण नजर नहीं आया है।
बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय बालाजी ने आत्महत्या की है। 26 नवंबर को उनकी लाश बुकानन स्ट्रीट स्थित उनके फ्लैट पर मिली थी।
पुलिस ने बालाजी की मौत पर क्या कहा?
सैन फ्रांसिस्को पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआती जांच में किसी प्रकार की गड़बड़ नहीं मिली है और ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने आत्महत्या की है।
बालाजी के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने नवंबर, 2020 से लेकर अगस्त, 2024 तक OpenAI के साथ काम किया था।
OpenAI के प्रवक्ता ने मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि यह दुखद खबर सुनकर हम स्तब्ध हैं और इस मुश्किल घड़ी में हम उनके प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।
ChatGPT के खिलाफ हो गए थे बालाजी
बालाजी ने OpenAI में 4 साल से अधिक समय तक काम किया था और ChatGPT विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शुरुआत में उनका मानना था कि कॉपीराइट सामग्री सहित ऑनलाइन डाटा का उपयोग कंपनी के दृष्टिकोण के तहत स्वीकार्य था।
ChatGPT के रिलीज के बाद 2022 में इसको लेकर उनका नजरिया बदल गया और इसके उपयोग को लेकर चिंता बढ़ गई।
इसके चलते अगस्त, 2023 में उन्होंने OpenAI से इस्तीफा दे देकर इस बारे खुलकर बोलना शुरू कर दिया।