सीतापुर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रेस और दौड़ का सफल आयोजन

सीतापुर, 25 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर जिला खेल कार्यालय, सीतापुर द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रातः 8 बजे से शुरू हुई मतदाता जागरूकता दौड़ का शुभारंभ संजीव कुमार सिंह, प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी, सीतापुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को मतदाता शपथ दिलाई गई और उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

इसके बाद, प्रातः 9 बजे से जिला खेल कार्यालय द्वारा साइकिल रेस का आयोजन किया गया। यह रेस दो वर्गों (पुरुष एवं महिला ओपेन वर्ग) में आयोजित की गई। रेस का शुभारंभ प्रदीप गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष, आदर्श व्यापार मण्डल और संजय मिश्रा, जिलाध्यक्ष आदर्श व्यापार मण्डल द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 92 खिलाड़ियों (बालक और बालिकाओं) ने भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नीतीश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया और सभी प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या की बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने मताधिकार के प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि और सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद करते हुए प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता का संचालन ताइक्वांडो प्रशिक्षक सुरेन्द्र द्वारा किया गया।

इस आयोजन में निर्णायक के रूप में सुरेन्द्र, मयंक आनंद, विवेक सिंह, देवेन्द्र कुमार, और राहुल गुप्ता उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, जिला खेल कार्यालय, सीतापुर का समस्त स्टाफ भी इस आयोजन में शामिल हुआ। इस पहल के जरिए जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता बढ़ाने और युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने का महत्वपूर्ण कदम उठाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें