एडी लखनऊ और सीएमओ ने की प्रशंसा
लखीमपुर खीरी। जिले की प्रथम संदर्भ इकाई सीएचसी पलिया में बवासीर का पहला सफल ऑपरेशन सर्जन डॉ. उत्सव गौड़ द्वारा किया गया। सीएचसी पर हुए इस ऑपरेशन को लेकर एडी लखनऊ मंडल डॉ. जीएस बाजपेई और सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर द्वारा पलिया अधीक्षक डॉ. एएन चौहान और सर्जन डॉ उत्सव गौड़ को इसके लिए बधाई दी। सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने बताया कि सीएचसी पर शुरू हुई जिले की प्रथम संदर्भ इकाई से पलिया सहित थारू जनजाति व भारत नेपाल सीमा होने के कारण नेपाली नागरिकों को भी इसका लाभ मिलेगा।
उन्होंने पलिया अधीक्षक डॉ. एएन चौहान और सर्जन डॉ उत्सव गौड़ को जनता की सेवा करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आप दोनों के संयुक्त प्रयास से ग्रामीण अंचल तक ऑपरेशन इस सेवा पहुंच पाई है। बवासीर बेहद तकलीफ देह बीमारी है और ऐसे में मेडिकल साइंस में ऑपरेशन उसका एक बेहद अच्छा उपचार है। यह समस्या तेजी से बढ़ रही है, अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसके मरीज देखे जा रहे हैं ऐसे में सीएचसी पलिया में प्रथम संदर्भ इकाई के शुरू होने से लोगों को या कहें ग्रामीण जनता को इसका लाभ मिलेगा। इसे लेकर एडी लखनऊ मंडल डॉ. जीएस बाजपेई द्वारा भी सीएचसी अधीक्षक और सर्जन डॉक्टर उत्सव गौड़ की प्रशंसा की गई है।
उन्होंने निर्देशित किया है कि इन सेवाओं को और अधिक आधुनिक करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं जल्दी और अधिक स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं ग्रामीण अंचलों तक पहुंचेगी।