
गोरखपुर : शिक्षा का सपना जब आर्थिक तंगी के सामने डगमगाने लगे, तब एक नन्ही सी बच्ची ने उम्मीद का हाथ थामा और पहुंच गई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में। कक्षा 7 की छात्रा पंखुड़ी त्रिपाठी, जो गोरखपुर के पुरदिलपुर की रहने वाली है, मंगलवार को जनता दर्शन में अपनी फीस माफ करवाने की गुहार लेकर पहुंची। न सिर्फ मुख्यमंत्री ने उसकी बात सुनी, बल्कि गारंटी भी दी कि उसकी पढ़ाई कभी नहीं रुकेगी।
“महाराज जी, मैं पढ़ना चाहती हूं…”
गोरखनाथ मंदिर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में मंगलवार को आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री करीब 100 लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। वहीं कतार में बैठी थी पंखुड़ी त्रिपाठी, जिसके पिता दिव्यांग हैं और मां एक दुकान में काम करती हैं।
जैसे ही योगी आदित्यनाथ उसके पास पहुंचे, पंखुड़ी ने सीधे कहा:
“महाराज जी, मैं पढ़ना चाहती हूं, लेकिन फीस नहीं जमा कर पा रहे। कृपया माफ करवा दीजिए या इंतजाम करवा दीजिए।”
मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री ने पंखुड़ी से आत्मीय संवाद करते हुए उसके परिवार की स्थिति जानी और फिर कहा:
“बिलकुल परेशान मत हो। तुम्हारी पढ़ाई नहीं रुकने देंगे। अगर स्कूल फीस माफ नहीं करता तो हम व्यवस्था कराएंगे।”
उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि पंखुड़ी की शिक्षा किसी भी हाल में बाधित नहीं होनी चाहिए।
फोटो की ख्वाहिश भी हुई पूरी
मुख्यमंत्री से मिले भरोसे और स्नेह से खुश होकर पंखुड़ी ने उनके साथ एक फोटो खिंचवाने की इच्छा जताई, जिसे मुख्यमंत्री ने तुरंत पूरा किया।
भावविभोर पंखुड़ी ने कहा: “महाराज जी जैसा कोई नहीं है।”
जनता दर्शन में 100 समस्याएं सुनीं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में आए लगभग 100 लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि
“जनता की पीड़ा का समाधान करना हमारी प्रमुख प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि ज़रूरतमंदों को आवास, चिकित्सा और अन्य योजनाओं का लाभ समय से दिया जाए।
ये भी पढ़े – ट्रंप vs मस्क : सब्सिडी पर सियासत गर्म, ट्रंप बोले – मस्क दुकान बंद करें और अफ्रीका लौट जाएं