भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। एनएएस इन्टर कालेज में सोलर स्कोप की मदद से सूरज पर धब्बा यानि सन स्पॉट दिखाई दिया। ये बिलकुल ऐसा दिख रहा था, जैसे किसी सांप ने काटा हो। इसका वैज्ञानिक कारण समझाते हुए दीपक शर्मा ने बताया, सूरज पर लगातर हीलियम के कारण विस्फोट होते रहते हैं और सूरज की डेनसिटी अधिक होने के कारण सूरज की आग की लपटें बार-बार बाहर निकलती हैं, लेकिन उनमें चुंबकीय बंध होने के कारण फिर वापस आ जाती है, जब कभी किसी स्थान पर सूरज में तापमान कम हो जाता हैं, वहीं पर चुंबकीय बंध खुल जाता हैं। उसमें से भारी मात्रा में कोरोनाल मास इजेक्शन यानि प्लाज्मा निकल जाता हैं और यह प्लाज्मा पृथ्वी पर तीसरे दिन पहुंचता हैं, तब पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र को प्रभावित करता हैं, जो उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव पर सीधा प्रभावित करता हैं। बताया, अब क्योंकि अप्रेल में ये विस्फोट सूरज के दूसरे हिस्से में हुऐ थे, अब घूमकर पृथ्वी की ओर आए हैं, जो आज मेरठ से भी दिखाई दिए। इनको एनएएस इन्टर कालेज के सभी छात्रों ने देखा। अभी कुछ दिन तक ये धब्बे दिखाई देते रहेंगे। इन्हें नवचंडी मेले में भी टेलीस्कोप से दिखाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आभा शर्मा, डा. सोहन पाल, मोहन लाल आदि उपस्थित रहें।