छात्रों ने निभाई यमराज की भूमिका : दिया अनूठे अंदाज़ में सड़क सुरक्षा का संदेश

गोला गोकर्णनाथ,(लखीमपुर ): शहर की सड़कों पर उस समय एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला, जब अचानक ‘यमराज’ की वेशभूषा में कलाकारों की एक टोली लोगों के बीच आ धमकी। यह दृश्य किसी धार्मिक आयोजन का हिस्सा नहीं, बल्कि एक बेहद गंभीर और संवेदनशील संदेश के साथ जुड़ा हुआ था — सड़क सुरक्षा।

“नेकी की दीवार” नामक सामाजिक संस्था द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों, स्कूलों व व्यस्त मार्गों पर यातायात जन-जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें ‘यमराज’ के पात्र ने लोगों को यातायात नियमों के पालन का महत्व समझाया। जैसे ही कलाकारों ने “अगर नहीं माने ट्रैफिक नियम, तो तैयार हो जाइए यमराज के संग चलने को!” जैसे संवाद बोले, वहां मौजूद हर कोई कुछ क्षण के लिए ठहर गया।

इस मौके पर कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नाट्य रूपांतरण ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया। यमराज की भूमिका में छात्रों ने दिखाया कि कैसे लापरवाही से भरा एक छोटा सा निर्णय — जैसे बिना हेलमेट के दोपहिया चलाना, या रेड लाइट तोड़ना — जीवन पर भारी पड़ सकता है।
कार्यक्रम के दौरान पोस्टर्स, स्लोगन्स और पंपलेट्स के माध्यम से भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई गई। इस जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अमन गिरी ने मंच से अपने संबोधन में कहा,“ऐसे प्रयास समाज में एक नई सोच को जन्म देते हैं। युवाओं का यह प्रयास न केवल प्रेरणादायी है, बल्कि व्यवहार में बदलाव की नींव भी रखता है।”
उन्होंने संस्था की टीम को धन्यवाद देते हुए आशा जताई कि भविष्य में भी ऐसे जागरूकता अभियानों को जारी रखा जाएगा।
इस अवसर पर CO श्रीमान तथा TSI योगी योगेन्द्र यादव भी उपस्थित रहे। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की और कहा कि “सड़क सुरक्षा सिर्फ कानून व्यवस्था का विषय नहीं है, यह हमारी स्वयं की सुरक्षा से जुड़ा विषय है।” दोनों अधिकारियों ने छात्रों के इस रचनात्मक प्रयास की खुले दिल से सराहना की।
इस अभियान में वरिष्ठ समाजसेवी योगेन्द्र साहनी और केतन साहनी ने विशेष योगदान दिया। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन को स्थानीय स्तर पर सहयोग प्रदान किया। वहीं, अभियान की रूपरेखा और क्रियान्वयन में छात्रों की टोली करनप्रीत सिंह, करनजोत सिंह, देव शर्मा, शरद मिश्रा, तौहीद खान और वंश कुमार ने नुक्कड़ नाटकों, संवाद, स्लोगन और जनसंपर्क के ज़रिए सैकड़ों लोगों तक संदेश पहुँचाया। आयोजन को सफल बनाने में “नेकी की दीवार” संस्था के प्रमुख गुरमेल सिंह का मार्गदर्शन और समर्पण प्रमुख रहा। उनके नेतृत्व में संस्था देश के विभिन्न हिस्सों में सामाजिक जागरूकता के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत