kajal soni
आज सोमवार को राजधानी लखनऊ के विधानसभा मार्ग 19 के पास UPPRB अभ्यार्थियों ने दिया धरना। बता दें कि योगी सरकार की ओर से 2022 में पुलिस रेडियों संवर्ग भर्ती निकाली गई थी. जिसमें भर्ती की पूरी प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी थी , लेकिन उसके बावजूद अभी तक कोई रिज्लट नही जारी हुआ इस वजह से अभ्यार्थी बेहद नाराज हैं. और आज इसी क्रम में UPPRB के सभी अभ्यार्थियों ने धरना दिया.और अपनी मांगो को लेकर सरकार से गुहार लगाई की जल्द उनका रिजल्ट जारी किया जाए. ताकि वो भी नौकरी करें अपने घर वालों का नाम रोशन कर सकें।
छात्रों का कहना है कि, उनकी भर्ती को पूरे 3 साल हो गए हैं लेकिन रिज्लट का कुछ अता – पता नही है , सरकार अब तक सिर्फ आश्वासन देती आई है हम पिछले कई सालों से सिर्फ धरना देते आ रहें लेकिन हमेशा हमें आश्वासन देकर शांत करा दिया जाता है. आज इसलिए मजबूरन हमें फिर धरने पर आना पड़ा अपनी मांगो को लेकर . हमें कुछ नही चाहिए हमें सिर्फ रिज्लट चाहिए.
छात्रों ने कहा कि हम सभी सुबह से इतनी ठंड़ में बैठे हैं ,लेकिन यहां पर कोई भी आलाधिकारी नही आय़ा है 3 साल से हम सिर्फ संघर्ष कर रहें. कभी कहते हैं की अब रिज्लट घोषित हो जाएगा तो कभी कहते हैं आने वाला है .हम कब तक सिर्फ आश में यूं बैठे रहेंगे. हमारी गुजारिश है कि जल्द रिजल्ट घोषित किया जाए।