
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां जबरन मांग भरने और दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए 12वीं क्लास की युवती ने आत्महत्या कर ली है। परिजनों का कहना है कि पड़ोसी युवक ने बेटी को जबरदस्ती मांग भरने के साथ ही उसके साथ दुष्कर्म भी किया था। इससे परेशान होकर युवती ने जहर खा लिया। परिजन उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना बिसंडा थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां गुरुवार सुबह 18 वर्षीय युवती ने जहर खा लिया। परिजन उसकी हालत बिगड़ते देख उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। युवती की मां ने आरोप लगाया कि मंगलवार को पड़ोस के युवक ने उसे खेत में बने शिव जी के मंदिर में ले जाकर जबरदस्ती मांग भर दी। इसके बाद, पीपल के पेड़ के नीचे सात फेरे भी लिए गए।
मां ने बताया कि इसके बाद युवती के साथ दुष्कर्म भी किया गया। घर लौटने के बाद युवती ने परिवार को आपबीती सुनाई, जिसके बाद से वह बहुत गुमसुम रहने लगी थी। वह खाना भी नहीं खा रही थी और कह रही थी कि अब वह कहीं भी नहीं दिखना चाहती। गुरुवार सुबह उसने जहर खा लिया। यह मामला अभी तक थाने में तहरीर के रूप में दर्ज नहीं हुआ है।
यह भी पढ़े : Bihar Election : मोकामा में दुलारचंद की हत्या से किसे होगा फायदा, अनंत सिंह या सूरज भान?










