नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने खुद को गोली मार की खुदखुशी, जांच में जुटी पुलिस

हरदोई । कोतवाली शाहाबाद इलाके में एक 18 साल के युवक ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। युवक नीट की तैयारी कर रहा था। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

मजरा नेवादा गांव के रहने वाले छात्र अर्जित ने शनिवार दोपहर को देसी तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज से परिजन और आसपास के लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गये। सूचना पर सीओ शाहाबाद अनुज मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। तत्काल फोरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई।

सीओ ने बताया कि परिवारिक विवाद पर ​अर्जित ने खुद को गोली मारा है। वह नीट की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें