‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के सुडो ने एक्टिंग से लिया संन्यास

फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ तो आप सभी को याद ही होगी। इस फिल्म ने बॉलीवुड को तीन चमकते सितारे दिए वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट। तीनों ने इसी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी और आज इंडस्ट्री के सबसे चर्चित चेहरों में शुमार हैं। फिल्म के अन्य कलाकारों को भी दर्शकों ने काफी सराहा था। लेकिन अब उसी फिल्म से जुड़े एक अभिनेता ने अभिनय की दुनिया से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है, जिससे उनके फैंस और इंडस्ट्री के लोग चौंक गए हैं।

फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में ‘सुडो’ का यादगार किरदार निभाने वाले अभिनेता कायोज़ ईरानी ने अब एक्टिंग को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है। कायोज़ ने फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के जिगरी दोस्त की भूमिका निभाई थी। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया, “फिलहाल मेरी एक्टिंग में वापसी की कोई योजना नहीं है। कैमरे के पीछे काम करना मेरे लिए कहीं ज्यादा सहज और संतोषजनक है। मुझे यह भी समझ आ गया है कि एक्टिंग मेरे लिए नहीं बनी। अगर मैं किसी फिल्म में नजर नहीं भी आऊं, तो भी आपको मुझे फिल्मों के निर्माण में जरूर देखने को मिलेगा।” उन्होंने यह भी कहा, “कभी-कभी लगता है कि मैंने लोगों को निराश किया है, लेकिन सच कहूं तो एक्टिंग अब मेरे बस की बात नहीं रही।”

‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से एक्टिंग डेब्यू करने वाले कायोज ईरानी, जो दिग्गज अभिनेता बोमन ईरानी के बेटे हैं, अब निर्देशन की दुनिया में कदम रख चुके हैं। भले ही कायोज को फिल्म में उनके किरदार के लिए खूब सराहना मिली थी, लेकिन उन्हें वह लोकप्रियता नहीं मिल पाई जिसकी उम्मीद थी। इसके बाद उन्होंने कैमरे के पीछे काम करना शुरू किया और कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘धमाका’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपनी भूमिका निभाई। अब कायोज ने फिल्म ‘सरजमीं’ से डायरेक्शन में डेब्यू किया है, जिसमें काजोल, इब्राहिम अली खान और पृथ्वीराज सुकुमारन अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। कायोज के इस फैसले को जहां कई लोगों ने सराहा, वहीं कुछ लोग उनके इस बदलाव से हैरान भी रह गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल