
लखीमपुर खीरी : शारदानगर थाना क्षेत्र के बेलपुरवा कोठिया के पास एक सड़क हादसे में कक्षा 10 की छात्रा की मौत हो गई। मृतक छात्रा की पहचान फूलचंद्र पुरवा निवासी गरिमा के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब गरिमा अपने पिता के साथ गोमती इंटर कॉलेज खड्या फूलबेहड़ से बोर्ड परीक्षा देकर वापस लौट रही थी। शारदानगर पुल रोड पर लखीमपुर से ढकरवा की तरफ जा रही एक प्राइवेट बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।थाना अध्यक्ष शारदा नगर बृजेश कुमार मौर्य के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल छात्रा को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है। मामला दर्ज कर बस चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है