बेमौसम बरसात से किसानों के माथे पर आई शिकन….बरसात से गेहूं की फसल चौपट 

बिल्हौर। बेमौसम बरसात और तेज हवाओ से मौजूदा तैयार फसले बर्बाद होने की आशंका बनी हुई है।  तहसील क्षेत्र के अंतर्गत शिवराजपुर चौबेपुर आदि ब्लॉक क्षेत्रो मे गुरुवार सुबह से ही बेमौसम बरसात और हवाओ के साथ-साथ ओले भी गिरे जिससे वर्तमान समय में खेतों में खड़ी फसले जिसमें गेहूं उड़द मूंग खरबूजा तरबूज ककड़ी लौकी टमाटर एवं अन्य सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचा है आंधी पानी के साथ ओले भी गिरने से खड़े गेहूं की फैसले टूट कर गिर गई व खेतों में कटे हुए गेहूं तेज तूफान में उड़ते हुए दिखाई दिए। शिवराजपुर क्षेत्र के गांव काकूपुर निवासी आलोक तिवारी मिश्रा आदि ने बताया कि मौजूदा समय में गेहूं की फसल की कटाई के बाद उसे घर लाना था पकी हुई फसल में पानी ओला गिरने से गेहूं काला पड़ जाएगा। 

 वहीं खेतों में अत्यधिक पानी भरने से कुछ दिन पहले ही बोई गई उड़द व मूंग की फैसले अधिक पानी से सड़ जाएगी साथ ही आम के बगीचों में तेज तूफान से बड़ी मात्रा में आम की फ़सल को भी नुकसान की सम्भावना बनी हुई।गिर गयी है जो वही कटरी के किसानों ने बताया कि खरबूजा तरबूज ककड़ी लौकी एवं अन्य सब्जियों पर भी ओला गिरने से उसमें निसान पड़ जाएंगे और सड़ने लगेगी।जिससे किसानों को फसलों का उचित भाव नहीं मिलने से किसान घाटे में रहेगा ।वही जिला स्तर पर निर्देश दिया गया है की फसलों की नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट भेजी जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर