तेज हवा और बारिश ने उड़ायी अलीगंज,विवेकानंद क्षेत्रों की बिजली


लखनऊ : राजधानी में रविवार को तेज आंधी और बारिश ने राजधानी के बिजली व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया। राजधानी के ही अलीगंज और विवेकानंद के क्षेत्रों में फीडर बंद करने पड़े।
रविवार को आयी तेज बारिश से बिजली के तार कई जगह टूट गये जिससे बिजली सप्लाई में बाधा पड़ी।

तेज हवा और बारिश के कारण 33केवी निरालानगर 11केवी विवेकानंद अस्पताल फीडर के फाल्ट आ जाने के कारण ट्रिप हो गयी। तेज हवा और बारिश के कारण 33केवी आईटीआई पावर हॉउस के सभी 11केवी फीडर बंद कर दिये गए। आईटीआई अलीगंज उपकेन्द्र से पोषित सभी मोहल्ले में सप्लाई बाधित हो गयी और लगभग पैंतालिस मिनट बाद सप्लाई नार्मल हो सकी।

33केवी सबस्टेशन इंजीनियरिंग कालेज और 11केवी कोल्ड स्टोरेज फीडर पर ब्रेकडाउन तीन बजकर 17मिनट पर होने के कारण मडियांव,शंकरपुर गांव,सीतापुर रोड के क्षेत्रों में सप्लाई बाधित हो गयी और लगभग एक घंटे के बाद सप्लाई नार्मल हो सकी।

सुभाष पार्क उपकेन्द्र से 11केवी फीडर ब्रेकडाउन होने के कारण सीआईडी कालोनी,सचिवालय कालोनी,महानगर,रहीमनगर के क्षेत्रों में सप्लाई बाधित हो गयी और लगभग आधे घंटे बाद सप्लाई सुचारू हो सकी। अधिशाषी अभियंता राजाजीपुरम के अनुसार पाल तिराहा उपकेन्द्र से पोषित फीडर पर आरडीएसएस योजना के अंतर्गत कार्य होना प्रस्तावित है जिस कारण इस फीडर से सम्बन्धित सेक्टर-11 के आस-पास उपभोक्ताओं की विधुत सप्लाई सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आंशिक रूप से बाधित रहेगी।

अधिशासी अभियंता
रेजिडेंसी के अनुसार हनुमान सेतु विद्युत उपकेंद्र केंद्र से पोषित 11केवी वाल्मीकि फीडर के हजार केवीए ट्रांसफार्मर पर सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग का काम और एबीसी शिफ्टिंग का कार्य प्रस्तावित है जिसके कारण कैपर रोड बी,गाइडलाइन, नोवेल्टी रोड, जय भारत गली की सप्लाई बाधित रहेगी।

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद : हत्या कर शव जंगल में फेंका, तीन आरोपित गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी : हाथियों के आतंक से परेशान किसानों का फूटा गुस्सा, बेलरायां वन कार्यालय का किया घेराव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें