बांग्लादेश में 5.7 तीव्रता के भूकंप के बाद पश्चिम बंगाल–पूर्वोत्तर में तेज झटके, लोग घरों से बाहर निकले

कोलकाता : शुक्रवार सुबह पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे कई जिलों में लोग घरो और इमारतों से घबराकर बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र बांग्लादेश के नरसिंदी में था, जहां सुबह 10.08 बजे 13 किलोमीटर दक्षिण दक्षिण पश्चिम में 5.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। इसकी गहराई 10 किलोमीटर बताई गई।

कोलकाता में झटके अचानक महसूस होते ही कई इलाकों में लोग सुरक्षित स्थान की तलाश में सड़क पर निकल आए। पार्क स्ट्रीट, काकुरगाछी, बीटी रोड और साल्ट लेक जैसे क्षेत्रों में इमारतों से बाहर निकलती भीड़ देखी गई। कुछ स्थानों पर मल्टीस्टोरी इमारतों के निवासियों ने बताया कि झटकों के दौरान कमरे की दीवारें और फर्नीचर हिलते महसूस हुए।

सोशल मीडिया पर लोगों ने तेज झटकों का अनुभव साझा किया है। कई यूजर्स ने अपने घरों के पंखो के हिलने के वीडियो पोस्ट किए, जबकि कुछ ने सडकों के वीडियो साझा किए जिनमें लोग भय से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं। कुछ पोस्ट में ऑफिस और अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स खाली कराते हुए भी तस्वीरें साझा की गईं।

असम के गुवाहाटी और आसपास के जिलों में भी झटके स्पष्ट महसूस हुए। अचानक आए भूकंप से लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की कोशिश में इमारतों से बाहर निकल आए।

अधिकारियों के अनुसार अभी तक जनहानि या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है, लेकिन स्थिति पर नजर रखी जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि भूकंप का केंद्र कम गहराई पर होने के कारण झटके अपेक्षाकृत ज्यादा तीव्र महसूस हुए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें