Used Car मार्केट में महिलाओं की मजबूत एंट्री! Spinny रिपोर्ट में सामने आए नए और दिलचस्प बदलाव

देश में सिर्फ फर्स्ट हैंड कार्स की ही नहीं, बल्कि सेकंड हैंड कार्स की भी जबरदस्त डिमांड है। हाल ही में Spinny की एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ऑटो सेक्टर से जुड़ी कई अहम जानकारी दी गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार, देश में महिला राइडर्स और खरीदारों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके साथ ही, ऑटोमैटिक हैचबैक कार्स की डिमांड भी तेज़ी से बढ़ी है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि किन-किन शहरों में सेकंड हैंड कार्स की डिमांड सबसे ज्यादा है, और इलेक्ट्रिक कार्स के बारे में भी चर्चा की गई है।

रिपोर्ट में जनवरी से मार्च तक के आंकड़े शामिल हैं। महिला खरीदारों की बढ़ती संख्या पर बात करें तो, पहली तिमाही में महिला खरीदारों का मार्केट शेयर 26 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी हो गया है। इसमें भी 60 फीसदी महिलाएं ऑटोमैटिक हैचबैक कार्स खरीद रही हैं।

ऑटोमैटिक कार्स की बढ़ती डिमांड की बात करें तो, सेकंड हैंड ऑटोमैटिक कार्स की बिक्री में 2025 की पहली तिमाही में 29 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जबकि 2024 में यह आंकड़ा 24 फीसदी था।

टॉप-3 प्रेफर्ड कार ब्रांड्स की लिस्ट में Maruti Suzuki, Hyundai और Honda शामिल हैं। इस लिस्ट में Renault Kwid, Hyundai Grand i10 और Maruti Suzuki Swift अब भी लोगों की पसंदीदा कारें बनी हुई हैं। खास बात यह है कि Swift ने टॉप-3 की लिस्ट में Baleno को पीछे छोड़ दिया है।

लक्ज़री कार्स के प्रति बढ़ती रुचि पर बात करें तो, Spinny Max सेगमेंट में Jeep Compass, BMW X1 और Mercedes GLA सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं। वहीं, EV सेगमेंट में Tata Nexon EV की सबसे ज्यादा डिमांड है।

टॉप-3 पसंदीदा कार रंग की बात करें तो, White, Grey और Red इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं।

हब-बेस्ड और होम डिलीवरी की बात करें तो, Spinny हब्स के जरिए कार डिलीवरी में 78 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 2024 में यह आंकड़ा 74 फीसदी था। वहीं, होम डिलीवरी में गिरावट आई है, और 2025 की पहली तिमाही में यह 22 फीसदी रही, जबकि 2024 में यह 26 फीसदी थी।

ऑनलाइन खरीदारी में भी काफी बढ़ोतरी देखी गई है। 2024 के मुकाबले 2025 में डिजिटल ट्रांजैक्शन 77 फीसदी बढ़ी है, जिससे यह साबित होता है कि ग्राहक ऑनलाइन कार खरीदने में अधिक भरोसा कर रहे हैं।

लोन और फाइनेंसिंग की बात करें तो, यूज्ड कार मार्केट में 57 फीसदी लोग लोन लेकर कार खरीद रहे हैं। सबसे ज्यादा लोन लेने वाले ग्राहक जयपुर से हैं।

फ्यूल टाइप प्रेफरेंस की बात करें तो, पेट्रोल कार्स की डिमांड सबसे ज्यादा रही है, और 74 फीसदी कारें पेट्रोल की बिकी हैं। इसके बाद डीजल कार्स 10 फीसदी, सीएनजी कार्स 4 फीसदी और इलेक्ट्रिक कार्स 2 फीसदी बिकी हैं।

यह रिपोर्ट भारत के ऑटो सेक्टर में बदलावों और नए ट्रेंड्स को लेकर एक महत्वपूर्ण संकेत देती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…