
क्वेटा : पाकिस्तान में बलाेचिस्तान प्रांत के कई ज़िलों में शनिवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार, स्थानीय समयानुसार तड़के 2:45 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.0 मांपी गई। भूकंप का केन्द्र क्वेटा से लगभग 67 किलाेमीटर उत्तर पूर्व में स्थित था। इसके झटके ज़ियारत, हरनाई, ज़र्दालू, खोस्त, शाहराग, मुस्लिम बाग, खानोज़ाई, कान मेहतरज़ई, रोड मलाज़ई और सुर्खाब सहित अन्य इलाकों में भी महसूस किए गए।
प्रांतीय राजधानी क्वेटा के कुछ हिस्सों में भी इसका असर दिखा जिससे लाेगाें में दहशत फैल गई । हालाँकि, अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
इस बीच पाकिस्तान माैसम विभाग ने लाेगाें से सतर्क रहने और आधिकारिक निर्देशाें का पालन करने की अपील की है। गाैरतलब है कि भूगर्भीय रूप से अत्यंत संवेदनशील इस क्षेत्र में भूकंपाे का खतरा बना रहता है।















