
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं में नकल पर कड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान नकल (यूएमसी) के 490 मामले दर्ज किए गए हैं और 68 एफआईआर भी दर्ज करवाई गई हैं। इसके अलावा परीक्षा में लापरवाही बरतने वाले 67 कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई है।
सख्त निगरानी और उड़नदस्ते की तैनाती
बोर्ड के चेयरमैन डाॅ. पवन कुमार ने बताया कि 10वीं और 12वीं कक्षा के लगभग पांच लाख परीक्षार्थी 1,433 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दे रहे हैं। इन पर निगरानी के लिए 229 उड़नदस्ते बनाए गए हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन माध्यम से भी परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखी जा रही है।
नकल के मामलों में गिरावट
चेयरमैन ने बताया कि नकल के मामलों की संख्या में कमी आई है। पहले रोजाना 35-36 मामले सामने आते थे, अब यह आंकड़ा 8-9 तक पहुंच चुका है। नकल के अधिक मामलों के कारण कुछ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा रद्द भी की गई है, और संबंधित केंद्रों पर पुन: परीक्षा आयोजित की जाएगी।
समाजशास्त्र और उद्यमशीलता की परीक्षा में नकल का कोई मामला नहीं
भिवानी शिक्षा बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में 12वीं कक्षा के समाजशास्त्र और उद्यमशीलता विषय की परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 13,114 परीक्षार्थी शामिल हुए। इन विषयों की परीक्षा में नकल का कोई मामला सामने नहीं आया। बुधवार को 63,429 परीक्षार्थी अन्य विषयों की परीक्षा देंगे।