
रुड़की में हाल ही में खुलेआम शस्त्र लहराने और हवाई फायरिंग के वायरल वीडियो के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने गृह मंत्रालय के निर्देश पर जिले में शस्त्र नियंत्रण को लेकर सख्ती बरतने के आदेश जारी किए हैं।
अब यदि किसी शस्त्रधारक के पास दो से अधिक हथियार हैं, तो उन्हें एक शस्त्र अनिवार्य रूप से जमा कराना होगा। ऐसा न करने पर संबंधित व्यक्ति के सभी शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि अब तक सात शस्त्रधारकों से अतिरिक्त असलहे जमा कराए जा चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि 25 अप्रैल तक सभी लाइसेंसधारकों को अपने शस्त्र लाइसेंस पर यूआईएन (विशिष्ट पहचान संख्या) की सूचना अनिवार्य रूप से देनी होगी। जो शस्त्रधारक ऐसा नहीं करेंगे, उनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार थाना प्रभारियों को आदेश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शस्त्र अधिनियम के इस आदेश का सख्ती से अनुपालन कराएं। यह कदम जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अवैध हथियारों पर नियंत्रण के लिए उठाया गया है।