भास्कर समाचार सेवा
मथुरा। शहर से देहात तक अवैध और ओवरलोड वाहनों पर सख्ती है। पुलिस और परिवहन विभाग लगातार कार्यवाही कर रहा है। रविवार को ओवरलोड ट्रक और ट्रैक्टर के खिलाफ विशेष तौर पर अभियान चलाया गया था। सोमवार को अवैध पार्किंग, फुटपाथ पर खडे वाहनों और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान जारी रहा। इसके अलावा शहर में लगे सिग्नल सिस्टम पर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी सख्ती बरती जा रही है। कोसीकला पुलिस ने सोमवार को अवैध टैक्सी स्टैंड, ओवरलोड वाहनों, ऑटो पर कार्रवाई की। जिसमें चार पहिया गाड़ी, ऑटो, खनन के ट्रैक्टर, ओवरलोड ट्रक सहित डेढ़ दर्जन से अधिक वाहनों पर कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान कोसीकला के बाईपास, टैक्सी स्टैंड शेरगढ़ रोड, बठैन गेट, नंदगांव रोड आदि जगहों से 14 इको गाड़ी, दो ट्रैक्टर, तीन ऑटो पर कार्रवाई करते हुए थाने लाकर सीज कर दिया गया। इंस्पेक्टर थाना कोसीकला संजय त्यागी व जिंदल चौकी इंचार्ज ललित भाटी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।