महिला सुरक्षा के लिए सख्त कदम, हरियाणा महिला आयोग ने दिया आदेश-‘गर्ल्स हॉस्टल के गेट पर एंट्री टाइम तक तैनात रहे पुलिस’

Panchkula : हरियाणा में होस्टल में रहने वाली युवतियों की सुरक्षा को लेकर हरियाणा राज्य महिला आयोग ने बड़ा कदम उठाया है। चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने डीजीपी को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि गर्ल्स हॉस्टल में एंट्री टाइम खत्म होने तक पुलिस की गाड़ी गेट पर मौजूद रहे।

यह आदेश पूरे हरियाणा में लागू करने को कहा गया है।

रेनू भाटिया पंचकूला स्थित NIFT कॉलेज के बाहर छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले को लेकर मौके पर पहुंचीं। यह मामला प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच चुका था। उन्होंने नगर निगम को रात के समय सड़क पर रोशनी की व्यवस्था करने और पुलिस को कॉलेज खुलने व बंद होने के समय सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए।

साथ ही, पुलिस को छात्राओं के लिए साइबर क्राइम से जुड़े सेमिनार आयोजित करने और इमरजेंसी नंबरों की जानकारी देने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

महिला आयोग ने खेल विभाग को एक और महत्वपूर्ण सिफारिश भेजी —

“हर सरकारी और निजी जिम में कम से कम एक महिला ट्रेनर अनिवार्य की जाए।”

रेनू भाटिया ने बताया कि आयोग को कई शिकायतें मिली हैं कि महिला ट्रेनर न होने से जिम में असहजता और अनुचित व्यवहार की घटनाएँ बढ़ी हैं।

यह फैसला महिलाओं की सुरक्षा के साथ-साथ “फिट इंडिया” पहल को मजबूत करने में भी मदद करेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें