अंतर्जनपदीय सीमा पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किए जाने हेतु कड़े इंतेजाम

सोनभद्र l पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा द्वारा मौनी अमावस्या पर्व के दृष्टिगत थाना रॉबर्ट्सगंज हिंदुआरी (सोनभद्र, मिर्जापुर-प्रयागराज व वाराणसी) जंक्शन प्वाइंट पर स्नान हेतु आने-जाने वाले श्रद्धालुओ की सहायता तथा वाहनों को सुचारु रुप से संचालित किये जाने हेतु ड्यूटी प्वाइंट की चेकिंग की गयी, ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए है l

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अशोक कुमार मीणा द्वारा मौनी अमावस्या पर्व के दृष्टिगत थाना रॉबर्ट्सगंज हिंदुआरी (सोनभद्र, मिर्जापुर-प्रयागराज व वाराणसी) जंक्शन प्वाइंट पर ड्यूटी मे तैनात पुलिस बल की चेकिंग की गयी तथा निरीक्षण किया गया । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की गयी ।

निरीक्षण के दौरान ड्यूटी मे तैनात समस्त पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए यातायात व्यवस्था को सूचारू रुप से बनाये रखने एवं संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया । निर्देश दिया गया कि अन्तर्राज्यीय सीमा पर किसी भी प्रकार की कोई अवैध गतिविधियां न होने पायें ।

सोनभद्र पुलिस द्वारा प्रयागराज महाकुम्भ में जाने वाले स्नानार्थियों को मौनी अमावस्या के दिन अधिक भीड़ के दृष्टिगत श्रद्धालुओं को 24 घण्टे बाद जाने हेतु सुझाव/सलाह दिया गया, जिससे श्रद्धालुओं को भीड़ व ट्रैफिक की समस्या का सामना न करना पड़े तथा वे बिना किसी भीड़ के सुगमता एवं सुरक्षित पूर्वक स्नान कर सकें ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर