पृथ्वीपुर में विद्युत विभाग की सख्त कार्यवाही

पचास हजार से ज्यादा के बकायेदारों के काटे कनेक्शन

किशनी/मैनपुरी। बिजली का बिल बिना जमा किये बिजली का उपभोग करने वालों के दिन अब खत्म होते नजर आ रहे हैं। बिजली विभाग अब बकायेदारों पर किसी प्रकार की ढिलाई बरतने के मूड में नजर नहीं आ रहा है। शुक्रवार को बिजली बिभाग की टीम नगरपंचायत के गांव पृथ्वीपुर में पहुंच गई।

एसडीओ रजत शुक्ला ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं पर पचास हजार से ज्यादा का बिल बकाया था। ऐसे तीस बकायेदारों पर बिभाग ने कार्यवाही की है। उन्होंने बताया कि तीस लोगों पर ही करीब बीस लाख से ज्यादा का बकाया था जो कई बार चेतावनी के बाद भी बिल जमा नहीं करा रहे थे। जिन लोगों के मीटर उखाडे गये उनमें जबाहर लाल, मुन्नी देवी, रूकुम सिंह, सूरज सिंह, बिजय सिंह, आशा देवी, नेत्रपाल, अशोक कुमार, अरबिन्द कुमार, बीरपाल, सुशील कुमार, अबधेस कुमार, रामसनेही तथा सोहनपाल आदि थे। एसडीओ ने कहा कि बिना बिल जमा कराये यदि किसी भी उपभोक्ता ने कनेक्शन जोड़ने का दुस्साहस किया तो उसके खिलाफ अबिलम्ब एफआईआर कराई जायेगी। विभाग की सख्ती से अन्य बकायेदारों में हडकम्प की स्थिति बन गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories