देहरादून में यातायात नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई : 130 वाहन चालकों के कटे चालान

देहरादून : राजधानी देहरादून में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर चलाए गए पुलिस और सीपीयू के संयुक्त अभियान में कुल 130 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।अभियान के दौरान शहर के प्रमुख कट व चौराहों – जैसे राधा स्वामी सत्संग व्यास कट, बिंदाल कट, ग्रेट वैल्यू तिराहा, कैलाश हॉस्पिटल कट, मातावाला बाग और केवल विहार (सहस्त्रधारा रोड) पर गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर पैनी नजर रखी गई।

अभियान के दौरान गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 60 वाहन चालकों के एमवी एक्ट में चालान किये गए, इस दौरान बिना हेलमेट के 20 , ट्रिपल राइडिंग में 10 और यातायात के अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर 35 वाहन चालकों के चालान किये गए, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर 05 वाहनों को मौके पर ही सीज़ किया गया।

ये भी पढ़े – हरिद्वार : तलाक के मुकदमे के बीच युवक हुआ लापता, जब मिला सुसाइड नोट फिर…

अभियान के दौरान यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया और आम जनमानस से यातायात नियमों का पालन कर देहरादून पुलिस को सहयोग देने की अपील की। पुलिस ने नियम तोड़ने वालों के फोटो भी जारी किए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास