
लखनऊ डेस्क: बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने हाल ही में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के शासनकाल में हुए सभी अपराधों का दस्तावेजीकरण किया जाना जरूरी है। बांग्लादेश में पिछले साल हुए तख्ता पलट के बाद से देश की बागडोर संभाल रहे मोहम्मद यूनुस अब शेख हसीना के ‘अपराधों की कुंडली’ तैयार करना चाहते हैं। यह बयान उन्होंने बांग्लादेश में संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर ग्विन लुईस और उनके वरिष्ठ मानवाधिकार सलाहकार हुमा खान से मुलाकात के दौरान दिया।
2 मार्च को हुई इस मुलाकात में यूनुस ने शेख हसीना के शासन के दौरान हुए अत्याचारों का दस्तावेजीकरण करने की बात की, जिसमें छात्र आंदोलनकारियों पर कार्रवाई, इस्लामवादी नेता दिलवर हुसैन सईदी के खिलाफ फैसले के बाद पुलिस की बर्बरता और पिछले कुछ वर्षों में हुए एक्स्ट्रा ज्यूडिशियल मर्डर शामिल हैं। उन्होंने कहा, “शेख हसीना सरकार के दौरान किए गए सभी अत्याचारों का सही दस्तावेजीकरण बेहद जरूरी है। इसके बिना सच्चाई सामने नहीं आ सकती और न ही पीड़ितों को न्याय मिल सकता है।”
शेख हसीना के अपराधों का दस्तावेजीकरण क्यों कराना चाहती है यूनुस सरकार?
शेख हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में स्थिति अस्थिर बनी हुई है। हसीना की पार्टी, आवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं। इसके अलावा, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमले भी जारी हैं। हालांकि, यूनुस प्रशासन अब तक इन परिस्थितियों को काबू करने में सफल नहीं हो सका है। इस बीच, स्थानीय लोगों और प्रशासन में असंतोष बढ़ रहा है। बार एसोसिएशन के चुनाव में आवामी लीग की जीत, सेना प्रमुख द्वारा यूनुस प्रशासन को दी गई हिदायतें और छात्र नेताओं में वर्तमान सरकार के खिलाफ असंतोष इसके स्पष्ट उदाहरण हैं। ऐसे में यूनुस प्रशासन चाहता है कि जनता फिर से शेख हसीना के पक्ष में न जाए, इसलिए उनके शासनकाल में हुए अपराधों की लिस्ट तैयार करने पर जोर दिया जा रहा है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव का बांग्लादेश दौरा
बांग्लादेश में संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर ग्विन लुईस ने इस मुलाकात में बताया कि संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क 5 मार्च को मानवाधिकार परिषद के 55वें सत्र में बांग्लादेश में हुए मानवाधिकार उल्लंघनों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। साथ ही, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटरेस भी 13 से 16 मार्च तक बांग्लादेश का दौरा करेंगे। लुईस ने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र बांग्लादेश को तकनीकी सहायता प्रदान करने और यहां के लोगों की क्षमता को बढ़ाने में मदद करने के लिए तैयार है।















