
चम्पावत : ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान के तहत एआरटीओ प्रवर्तन अधिकारी और एसडीएम नें चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान। सात वाहनों का किया चालान। एक वाहन सीज।
जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशन में परिवहन विभाग एवं उपजिलाधिकारी टनकपुर के द्वार (शुक्रवार) को जनपद चंपावत के टनकपुर बनबसा क्षेत्र में नशे के विरुद्ध ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान के तहत संयुक्त सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान अल्कोमीटर से वाहन चालकों की जांच की गई। वहीं विभिन्न नियमों के उल्लघन में कुल 07 वाहनों का चालान किया गया। जिसमें 4 हेलमेट के, 1 वायु प्रदूषण, 1 रिफ्लेक्टर का न होना, खराब लाइट , खराब वाइपर, वाहन की यांत्रिक स्थिति में न होना, ध्वनि प्रदूषण सहित अन्य अभियोग में चालान किया और 01 वाहन को सीज किया गया।
एआरटीओ प्रवर्तन अधिकारी मनोज बगोरिया नें बताया कुल 17 वाहन चालकों की अल्कोमीटर से जांच की गई, जिनमें से कोई भी चालक नशे की स्थिति में वाहन चलाते हुए नहीं पाया गया। और बताया सड़क पर वाहन चलाना अधिकार नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी का पालन तभी संभव है जब हम खुद सुरक्षित चलें और दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें। हर चालक को यह समझना चाहिए कि वाहन चलाते समय थोड़ी सी लापरवाही किसी की जान ले सकती है। अभियान का उद्देश्य किसी को दंडित करना नहीं, बल्कि आम जनमानस को सुरक्षित रखना है। नशे की अवस्था में कभी भी वाहन न चलाएँ, यातायात नियमों का पालन करें। और बताया गया कि जनपद् में ड्रिंक एंड ड्राइव और रोड सेफ्टी अवेयरनेस जैसे अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सुरक्षित यातायात का माहौल बनाया जा सके।
संयुक्त अभियान में उप जिलाधिकारी आकाश जोशी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मनोज बागोरिया ,परिवहन उप निरीक्षक आनंद सिंह बिष्ट, परिवहन आरक्षी सोनिया नेगी, नीरज कुमार, महेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।










