अटल्ला चुंगी क्षेत्र में हुआ स्ट्रीट जोन का शुभारंभ, स्ट्रीट वेंडर हुए व्यवस्थित

भास्कर समाचार सेवा
मथुरा/वृंदावन। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों के अनुपालन में नगर निगम द्वारा स्ट्रीट वेंडरो को स्ट्रीट जोन में व्यवस्थित किया जा रहा है।
जहां मथुरा में कई स्थानों पर ठेल ढकेल वालों को स्ट्रीट जोन में व्यवस्थित किया गया है वहीं शुक्रवार को नगर आयुक्त अनुनय झा व महापौर मुकेश आर्यबंधु द्वारा अटला चुंगी स्थित स्ट्रीट जॉन का फीता काट कर शुभारंभ किया गया जिसके चलते ठेल ढकेल वालों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर आयुक्त अनुनय झा ने बताया कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा व नगर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से स्ट्रीट जॉन व्यवस्थित किए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत आज अटला चुंगी पर आज स्ट्रीट जॉन का शुभारंभ कर 60 स्ट्रीट वेंडरों को व्यवस्थित किया गया है। साथ ही सभी स्ट्रीट वेंडरों के क्यूआर कोड भी सुचारू कराए गए हैं जिससे कि डिजिटल लेन देन को बढ़ावा मिल सके।
इस दौरान अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र तिवारी, सिटीएओ शिव कुमार गौतम, नगर निगम सभापति राधे कृष्ण पाठक, पार्षद पवन यादव, पार्षद पति उत्तम बघेल, प्रधान लिपिक गोपाल वसिष्ठ, आरआई मुकेश, निगम एसआई सुभाष बाबू, गोपाल शर्मा मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories