भास्कर समाचार सेवा
बड़ौत।नगर मे आए दिन पुलिस प्रशासन द्वारा रेहड़ी पटरी वालों को भगाने और बाजार से ठेली हटवाने को लेकर बड़ौत नगर के सभी रेहड़ी पटरी और ठेली वालों ने इस समस्या के निस्तारण के लिए बड़ौत एसडीएम को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन मे सभी ठेली वालों ने एसडीएम से यह निवेदन किया है कि हमारा एक छोटा सा रोजगार है और इसके अलावा हमारा कोई अन्य स्त्रोत नहीं है जिससे हम अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। जिस कारण कई दिनों से हमारे बच्चों से भूख से तड़प रहे है और बीमार बड़े बुजुर्गों के इलाज के लिए भी पैसे नहीं है। ऐसी स्थिति में खर्च वहन करने के लिए हमारे पास कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि पिछले 2 वर्षो से कोरोंना महामारी के दौरान भी हम सभी के व्यावसाय बंद रहे जिस कारण हमारी पारिवारिक और आर्थिक स्थिति बहुत गंभीर है। अतः सभी ठेली, रेहड़ी – पटरी वालों ने आग्रह किया है कि हम गरीबों की तरफ भी ध्यान दे और हमारी समस्या का उचित समाधान करने की कृपा करे।