
टनकपुर- जनपद चम्पावत के नगर पालिका क्षेत्र टनकपुर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है जिससे परेशान होकर मंगलवार को वार्ड नंबर 7 के सभासद चर्चित शर्मा नें एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया गया की विगत चार दिनों से एक आवारा पागल कुत्ता नगर के तमाम इलाकों सहित वार्ड संख्या 7 में भ्रमण कर रहा है। आवारा कुत्ते द्वारा वार्डवासियों सहित जानवरों पर घातक हमला किया जा रहा है। जिससे वार्डवासी भय के साये में जीने को मज़बूर है। और बताया इस गंभीर समस्या से पशु विभाग सहित नगर पालिका की कार्यदायी संस्था KPS के सुपरवाइजर को अवगत कराया गया लेकिन अभी तक किसी के द्वारा आवारा कुत्ते से निजात नहीं दलाई गई है। सभासद चर्चित शर्मा नें एसडीएम से गुहार लगाते हुए जल्द से जल्द आवारा कुत्ते से निजात दिलाकर क्षेत्र वासियों को भय मुक्त करने की मांग की है।










