कानपुर में आवारा कुत्ते का कहर : कुत्ते ने 21 वर्षीय छात्रा पर किया अटैक, दो हिस्सों में बंटा युवती का गाल, लगें 17 टांके

कानपुर। श्यामनगर निवासी 21 वर्षीय बीबीए छात्रा वैष्णवी साहू पर बुधवार शाम आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। वह अपने कॉलेज से घर लौट रही थी कि मधुवन पार्क के पास बंदरों और कुत्तों के झुंड के बीच हुई लड़ाई की घटना के दौरान कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया।

छात्रा का गला दो हिस्सों में बंट गया और नाक से भी मांस नोच लिया। सड़क पर गिरने के बाद छात्रा ने चीखना शुरू कर दी, जिसे सुनकर राहगीरों ने डंडों और लाठियों से कुत्तों को भगाया

घटना के तुरंत बाद, उसे लहूलुहान हालत में कांशीराम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसके चेहरे पर 17 टांके लगाए गए। बाद में, उसे एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल, वह एक निजी अस्पताल में इलाज करा रही है।

आशुतोष साहू, जो छात्रा के चाचा हैं, ने बताया कि जब यह घटना हुई, तब कुत्तों का झुंड बंदरों के साथ आपस में लड़ रहा था। छात्रा की चीख सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कुत्तों को दूर भगाया।

यह भी पढ़े : Patna Accident : दनियावां में ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, गंगा नहाने जा रहें 8 लोगों की दर्दनाक मौत


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें