
मुरादाबाद : आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। ताज़ा मामला थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के अगवानपुर चौकी का है, जहां मंगलवार दोपहर एक मासूम बच्चे पर आवारा कुत्ते ने जानलेवा हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मासूम सड़क किनारे खेल रहा था, तभी अचानक एक आवारा कुत्ता पीछे से झपट पड़ा। कुत्ते ने बच्चे को मुंह में दबोचकर खींचना शुरू कर दिया, मानो उठाकर ले जाना चाहता हो। बच्चे की चीख सुनकर आस-पास के लोग दौड़े और डंडों व पत्थरों से कुत्ते को भगाया। इस बहादुरी के कारण बच्चे की जान तो बच गई, लेकिन शरीर पर गहरे घाव और काटने के निशान छोड़ गया।
घटना के तुरंत बाद घबराए माता-पिता बच्चे को लहूलुहान हालत में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे एंटी-रेबीज़ इंजेक्शन लगाया और निगरानी में रखा है।
परिवार में दहशत
पीड़ित बच्चे के पिता ने कहा, हमारे इलाके में रोज कुत्तों का झुंड घूमता है, जो किसी भी समय हमला कर सकता है। अब तो बच्चे को घर से बाहर भेजने में डर लगता है। नगर निगम को तुरंत कदम उठाना चाहिए, वरना कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
स्थानीय लोग भी परेशान
इलाके के लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद नगर निगम ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। कुत्तों के झुंड सड़कों, गलियों और चौकों में खुलेआम घूमते हैं, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और राहगीरों की सुरक्षा खतरे में है।
नगर निगम पर सवाल
नगर निगम का दावा है कि वह आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए समय-समय पर अभियान चलाता है, लेकिन हकीकत यह है कि घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। सवाल यह है कि जब तक ठोस समाधान नहीं होगा, तब तक ऐसे हादसे कब तक होते रहेंगे
ये भी पढ़ें: सीतापुर : संदना गौशाला में गौवंश की दयनीय स्थिति, प्रशासन ने शुरू की जांच
गाजियाबाद : एसीपी प्रियाश्री पाल की सख्ती पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक घायल