गेहूं की फसलों को आवारा पशु पहुंचा रहे हैं नुकसान, किसान है परेशान, अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान

भास्कर समाचार सेवा

नजीबाबाद/नांगल सोती। गेहूं की फसलों को नहीं उगने दे रहे हैं आवारा पशु।छुट्टा पशु गेहूं की फसल पर बड़ा खतरा बनकर मंडरा रहे हैं। कई किसान तो छुट्टा पशुओं के डर से गेहूं की फसल उगा भी नहीं रहे हैं। जबकि कई जगहों पर खुट्टा पशु फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचा रहे हैं। क्षेत्र के ग्राम बरकातपुर में बड़ी संख्या में छट्टा पशु घूम रहे हैं। वहां ऐसे पशुओं की संख्या 100 के आसपास है। किसानों सुधीर कुमार पिंटू योगेन्द्र सिंह, सत्यपाल सिंह, गजेपाल सिंह, रामकुमार सिंह का कहना है कि गांव में चीनी मिल स्थापित है। कुछ लोग रात को गन्ने की बुग्गी, ट्रॉली के पीछे बांधकर गौवंश को लाते हैं और चीनी मिल के आसपास छोड़ देते हैं। इससे गांव में छुट्टा पशुओं की संख्या बहुत ज्यादा हो गई है। ये पशु खेतों में घुसकर फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। कई किसानों ने इनके डर से गेहूं की फसल उगाई ही नहीं है। ग्राम शहजादपुर निवासी किसान नेता अजय बालियान का कहना है कि छुट्टा पशु किसानों के लिये बड़ी परेशानी का सबब बन गये हैं। गेहूं की फसल को तो ये छुट्टा पशु बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे हैं। इनके भय से कई किसान सड़कों के किनारे स्थित अपने खेतों में गेहूं की बुआई नहीं कर पाये हैं। नांगल से सटे ग्राम खानपुर में काफी संख्या में छुट्टा पशु घूम रहे हैं जो फसलों को भारी नुकसान पहुंचाते हैं। ग्राम जालपुर में गौशाला स्थित है, फिर भी छुट्टा पशु फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कई बार लोग गौशाला में पशु छोड़ने आते हैं और गौशाला वालों द्वारा पशु न लिये जाने पर उन्हें आसपास के खेतों में ही छोड़कर चले जाते हैं। किसानों कामेन्द्र सिंह, धर्मपाल सिंह, बलवीर सिंह, संजय सिंह आदि के खेतों में छुट्टा पशु नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्राम तिसोतरा निवासी राजकुमार सिंह का कहना है कि उनके खेत तिसोतरा- गौसपुर सम्पर्क मार्ग के किनारे स्थित हैं। वहां छुट्टा पशुओं का खूब जमावड़ा रहता है। पिछले दिनों गौसपुर से कुछ पशुओं को पकड़कर गौशाला में भिजवाया गया था। मगर फिर से उनके खेतों के आसपास उतने ही पशु हो गये हैं। छुट्टा पशु तिसोतरा तथा गौसपुर के किसानों नितिन कुमार, सुनील कुमार, दीवान सिंह, हाजी मुनीश अहमद, सुबोध, नीरज आदि के खेतों में काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई