अजब गजब : हार्ट अटैक से मरी औरत हुई ज़िंदा, खुल गयी पूरी पोल, जानिए मामला

लखनऊ डेस्क: उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक अजीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बीते दिन जो खबर आई थी कि शादी से कुछ घंटे पहले दुल्हन को हार्टअटैक आ गया और उसकी मौत हो गई, उसमें अब नया मोड़ आ गया है। दरअसल, शादी से ठीक पहले हार्टअटैक से मृत घोषित की गई दुल्हन सुसष्मा 24 घंटे बाद जीवित पाई गई। पुलिस ने उसे उसकी महिला मित्र के साथ फरार होने के बाद बरामद किया।

मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी क्षेत्र के शांति नगर निवासी डॉ. भारत भूषण के बेटे डॉ. विजय भूषण के साथ झाँसी की डॉ. सुसष्मा की शादी तय हुई थी। शादी के लिए परिवार के लोग मुजफ्फरनगर आ चुके थे और मंगलवार को डॉ. विजय के साथ बारात नाथ फार्म जाने वाली थी। लेकिन शादी से कुछ घंटे पहले ही ब्यूटी पार्लर में दुल्हन की हार्टअटैक से मौत की खबर फैल गई। खबर फैलते ही बारात लौट गई और दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। मीडिया में यह घटना सुर्खियाँ बनने लगीं।

लेकिन, जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि दुल्हन सुसष्मा हार्टअटैक से नहीं मरी थी। वह अपनी महिला मित्र सीमा के साथ फरार हो गई थी। पुलिस ने दोनों को मुजफ्फरनगर के बाहर से बरामद किया और नई मंडी थाने ले आई। फिलहाल, पुलिस दुल्हन और उसकी महिला मित्र से पूछताछ कर रही है और बाद में उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन