
- लखीमपुर के बिजुआ में आंधी का कहर : पेड़ गिरने से ओमकार का घर ध्वस्त
- परिवार बाल-बाल बचा, प्रशासन की राहत अभी तक नदारद
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर खीरी। बीती रात खीरी जनपद के गोला गोकर्णनाथ तहसील अंतर्गत विकासखंड बिजुआ की ग्राम पंचायत रायपुर में तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। ग्राम निवासी ओमकार पुत्र जसकरन के कच्चे मकान पर आंधी के दौरान एक विशाल पेड़ गिर गया, जिससे उनका पूरा घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।
घटना रात लगभग 11 बजे की है, जब अचानक तेज़ हवाओं के साथ आंधी आई। उस समय ओमकार अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। छप्पर पर भारी पेड़ गिरने के कारण घर पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गया। गनीमत रही कि हादसे से ठीक पहले परिवार को कुछ आहट हुई, जिससे वे समय रहते घर से बाहर निकल सके और जान बच गई। हालांकि, पूरा घर और गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया।
राहत की प्रतीक्षा में पीड़ित परिवार
सबसे चिंताजनक बात यह है कि घटना के लगभग 12 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई सहायता या राहत नहीं पहुंचाई गई है। न तो राजस्व विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर पहुंचा है, न ही किसी प्रकार की आर्थिक या भौतिक सहायता दी गई है।
पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है, और उनके पास न तो खाना है, न कपड़ा, और न ही अन्य आवश्यक सामान। गांववासियों ने जैसे-तैसे अस्थायी तौर पर मदद पहुंचाई है।
ग्रामीणों की अपील
गांव के लोगों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की है कि ओमकार और उनके परिवार को तत्काल आपदा राहत कोष से सहायता दी जाए, साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ शीघ्र दिलाया जाए।
यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि प्राकृतिक आपदा के समय ग्रामीण क्षेत्रों में राहत व पुनर्वास की व्यवस्थाएं कितनी कमजोर हैं।