यूपी में आंधी-बारिश का कहर जारी! गाजियाबाद में छत गिरने से एसीपी की मौत, अलीगढ़ में बत्ती गुल

Rain In UP : उत्तर प्रदेश में आंधी-बारिश कहर बनकर बरस रही है। गाजियाबाद में आंधी और बारिश से एसीपी के घर की छत गिर गई जिससे एसीपी की मौत हो गई। कई जगहों पर पेड़ टूट कर गिरने से रास्ते बाधित हो गए हैं तो कई इलाकों में बिजली के पोल गिर गए हैं जिससे बिजली संचालन बाधित हो गया है। अलीगढ़ में आंधी और बारिश के चलते बिजली व्यवस्था चरमरा गई है।

अलीगढ़ में रविवार सुबह गरज और चमक के साथ हुई भारी बारिश ने शहर की बिजली व्यवस्था को प्रभावित किया है। बारिश के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिससे स्थानीय लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ा। तीन दिन पहले हुई आंधी और बरसात के कारण पहले से ही चरमराई बिजली लाइनों को दुरुस्त करने में कर्मचारी लगे हुए हैं। राहत की बात यह है कि इस बारिश ने मक्का और गन्ना की फसलों को लाभ पहुंचाया है और तापमान में गिरावट आई है, जिससे गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी गरज और चमक के साथ बरसात का पूर्वानुमान है।

वहीं, शहर में 11 केवी फीडर जैसे धनीपुर, नगला ताड, डोरी नगर, सुरेंद्र नगर, रावण टीला, विक्रम कॉलोनी, स्वर्ण जयंती नगर, सुदामपुरी, रामघाट रोड, विकास भवन, ओजोन सिटी, सांगवान सिटी, किला रोड और बारहदरी पर बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। बारिश के कारण पेड़ की शाखाएं टूटकर लाइनों पर गिर गईं हैं, जिन्हें शटडाउन लेकर हटाया जा रहा है।

गाजियाबाद में शनिवार रात को एक दर्दनाक हादसा हुआ। एसीपी अंकुर विहार कोर्ट में अचानक छत गिरने से मलबे में दबकर उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण छत का ढहना संभव है। मलबे में दबे शव को पुलिस ने निकाला और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस के अनुसार, यह घटना तेज बारिश के कारण हुई है, और हादसे के पीछे की वजह का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़े : वाशिंगटन में शशि थरूर ने कहा- ‘जो अमेरिका ने झेला वही भारत झेल रहा है’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

25 से 30 मई तक भयंकर बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार किस संकट में फंसी? कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी