फतेहपुर में 10 सचिवों का वेतन रोकने का मामला गर्माया, लेटर वायरल होेने से विभाग में मचा हड़कंप, DDO ने BDO से मांगा जवाब

मलवा, फतेहपुर। मलवां ब्लॉक में बीडीओ की मनमानी लगातार जारी है, बीडीओ की मनमानी पर डीडीओ ने नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है। वहीं बेवजह कई सचिवों का वेतन रोके जाने का मामला अब और गंभीर होता जा रहा है। वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारियों की आवाज बुलंद होते ही विभाग में खलबली मच गई है।

इसी बीच इंटरनेट मीडिया पर 10 सचिवों का हस्ताक्षर युक्त एक लेटर वायरल होने से हड़कंप मच गया है। वायरल पत्र में सचिवों के नाम, रोके गए माह व वर्ष अंकित कर उनके हस्ताक्षर भी दर्ज हैं जो अंदरखाने से विरोध भी कर रहे हैं। जिन नामों का जिक्र है उनमें अंशू पांडेय, राजेश कुमार, सत्येंद्र नाथ यादव, विक्रम कुमार, कृष्ण गोपाल शुक्ला, अवधलाल सोनकर, निशा पटेल, अभिषेक उत्तम, अर्चना सिंह और उमेश वर्मा बताए जा रहे हैं।

हालांकि, दैनिक भास्कर इस वायरल लेटर की पुष्टि नहीं करता। उधर, मामले ने तब तूल पकड़ा जब जिला विकास अधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए बीडीओ मलवां से स्पष्टीकरण मांगा। चर्चा है कि मलवां ब्लॉक में तैनात 22 सचिवों में से 10 का वेतन रोका गया है।

असंतुष्ट कर्मचारी अब खुलकर विरोध दर्ज कराने लगे हैं, जिससे विभाग में हड़कंप है। कर्मचारियों का कहना है कि वेतन रोककर उनके मानवीय हितों की अनदेखी की जा रही है।

यह भी पढ़े : Ramban Cloudburst : जम्मू में कुदरत बरसा रही तबाही! अब रामबन में फटे बादल, 3 लोगों की मौत, 5 लापता

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें