
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को समाप्त करने के लिए दबाव बनाते हुए चेतावनी दी है कि अगर अगले 50 दिनों में युद्धविराम नहीं हुआ तो अमेरिका रूस पर 100% टैरिफ (शुल्क) लगा देगा. व्हाइट हाउस में डच प्रधानमंत्री मार्क रुट्टे के साथ संवाद के दौरान ट्रंप ने कहा कि वह व्यापार को युद्ध सुलझाने के उपकरण की तरह इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने रूस के राष्ट्रपति पुतिन पर ‘रात में बमबारी’ करने का आरोप लगाया और यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल भेजने की पुष्टि की.
Donald Trump Warns To Russia: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (14 जुलाई) को रूस को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर अगले 50 दिनों में रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम नहीं होता, तो अमेरिका रूस पर 100% टैरिफ (शुल्क) लगा देगा. व्हाइट हाउस में डच प्रधानमंत्री मार्क रुटे के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने यह बयान दिया. उन्होंने कहा, “मैं व्यापार का इस्तेमाल कई मामलों के समाधान के लिए करता हूं, लेकिन युद्ध रोकने के लिए यह सबसे बेहतर तरीका है.”
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बेहद निराश हैं. उन्होंने पुतिन पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा, “वह मीठी-मीठी बातें करते हैं, लेकिन रात में बमबारी करते हैं. हमें ये तरीका पसंद नहीं है.” उन्होंने पुष्टि की कि अमेरिका जल्द ही यूक्रेन को पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम भेजेगा.
President Trump says the U.S. will impose 100% tariffs on countries that do business with Russia if there is no peace deal to end the war in Ukraine within 50 days, unveiling his plans to implement secondary sanctions as his frustration with Russian President Vladimir Putin… pic.twitter.com/3WLMgm7XfF
— CBS News (@CBSNews) July 14, 2025
रुख में दिखा बदलाव
रूस को लेकर शुरू में नरम रुख रखने वाले ट्रंप अब अपने तेवर सख्त कर चुके हैं. हालांकि, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की को लेकर ट्रंप का रुख पहले तीखा रहा है, लेकिन अब वह काफी संतुलित दिखाई दे रहे हैं. पैट्रियट सिस्टम भेजने का निर्णय इसी दिशा में बड़ा संकेत माना जा रहा है।
यूक्रेन पहुंचे अमेरिकी दूत
सोमवार को ट्रंप के विशेष दूत कीथ केलॉग कीव पहुंचे और वहां राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से मुलाकात की. ज़ेलेंस्की ने बैठक को ‘उत्पादक’ बताया और कहा कि अमेरिका और यूरोप के साथ मिलकर यूक्रेन की एयर डिफेंस क्षमता और हथियारों की आपूर्ति पर चर्चा हुई है.
रूस ने दो गांवों पर किया कब्ज़ा
इस बीच रूसी सेना ने सोमवार को पूर्वी यूक्रेन में दो गांवों पर कब्जा कर लिया है- एक डोनेट्स्क और दूसरा जापोरिज्झिया क्षेत्र में… साथ ही खार्किव और सूमी क्षेत्रों में रूसी हमलों में तीन नागरिकों की मौत की खबर है,