तत्काल प्रभाव से रोकें मर्जर नीति : स्वामीप्रसाद मौर्य

  • राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

लखनऊ। पेयरिंग,मर्जर नीति को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाये। प्रदेश के समस्त 215284 विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के अतिरिक्त कक्षानुसार शिक्षकों की नई भर्ती कराई जाये। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने राजभवन पहंुचकर अपनी मांगो को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

निर्धारित समय पर अपनी मांगो को लेकर राजभवन पहंुचे स्वामी प्रसाद मौर्य की हल्की झड़प भी पुलिसकर्मियों के साथ हुई जिससे वे राजभवन के सामने ही जमीन पर बैठ गये और अपनी मांगे पूरी करने के नारे लगाने लगे। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों से केवल शिक्षण कार्य ही लिया जाये और अन्य 31 कार्यों से मुक्त रखा जाये। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अनुसार स्थानीय स्कूलों की गारंटी सुनिश्चित की जाये और अत्याधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जाये। समस्त प्रकार के प्राथमिक विद्यालयों को किसी भी स्थिति में निजी स्कूलों के हाथों मेेेेें जाने से रोका जाये। मेरी महामहिम से मांग है कि उत्तरप्रदेश के समस्त प्रकार के प्राथमिक विद्यालयों को संरक्षण प्रदान करने पेयरिंग,मर्जर व बंद होने वाले शासनादेश को निरस्त करने की कृपा करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…