नदवा कॉलेज में पुलिस पर पथराव व नारेबाजी, पांच जनवरी तक कॉलेज बंद

लखनऊ । लखनऊ में नदवा कॉलेज के बाहर प्रदर्शन रोके जाने के विरोध में छात्रों द्वारा पत्थरबाजी के बाद कॉलेज के निकट ही मनकामेश्वर मंदिर मार्ग पर अराजक तत्वों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। अराजक तत्वों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी और बाद में पत्थरबाजी की और जिस दौरान पुलिस के जवानों से उनकी झड़प भी हुई। छात्रों से जुड़े बवाल को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने पांच जनवरी तक के लिए नदवा कॉलेज को बंद करने का ऐलान कर दिया।

नदवा कॉलेज के प्रिंसिपल मौलाना एस. रहमान ने बताया कि सिटीजन अमेंडमेंट बिल (कैब) के विरोध में छात्रों के प्रदर्शन और उग्र होकर विरोध करने पर मौजूदा जिला प्रशासन की ओर से आयी अपील को देखते हुए कॉलेज को पांच जनवरी तक के लिए बंद किया जा रहा है। तभी तक के लिए छात्रों को भी उनके घरों को जाने को कहा जा रहा है। उन्होंने बताया कि कॉलेज के छात्रों से एक टीम वार्ता कर रही है जिससे उनको शांत कराया जाये। नदवा कॉलेज के बाहर हुए प्रदर्शन में तो यहां के छात्र शामिल रहे लेकिन पुलिस से झड़प करने वाले लोग कॉलेज के छात्र नहीं है। ये जांच का विषय है और पुलिस प्रशासन अपने स्तर से इसकी जांच कराये।

नदवा कॉलेज की प्रशासनिक टीम ने छात्रों से वार्ता की है। वार्ता के दौरान कुछ छात्रों ने प्रदर्शन करने से रोकने को गलत बताया, जिस पर कॉलेज प्रशासन की ओर से प्रदर्शन को उग्र नहीं करने और शांतिपूर्वक ही करने के हक में बात रखी। प्रदर्शन के उग्र होकर करने को गलत बताया गया। इस दौरान कुछ छात्र कॉलेज के मुख्य द्वार के पास हाथों में तख्तियां लेकर बैठे रहे, जिन्हें कॉलेज प्रशासन के लोगों ने मनाया।

नदवा कॉलेज के कुछ दूर पर पुलिस प्रशासन का विरोध कर रहे लोगों की पहचान पर स्थानीय हसनगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ ने बताया कि छात्रों के प्रदर्शन का लाभ उठाकर कुछ अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। अराजक तत्वों द्वारा पुलिस टीम के खिलाफ नारेबाजी की गयी। उनके द्वारा पत्थर भी फेंके गये, उन्हीं को रोकने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी तो वे भाग निकले। आला पुलिस अधिकारियों के आदेश पर आगे मुकदमा पंजीकृत उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

आईजी एसके भगत ने कहा कि नदवा कॉलेज के भीतर गये कुछ छात्रों ने अंदर से पत्थर ईट फेंका है जिनकी पहचान की जायेगी। सड़क की तरफ से फेंके पत्थर फेंकने वाले लोग अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे थे जिनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी, उनकी भी पहचान की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें