सीतापुर में मूर्तियां हटाए जाने को लेकर हुआ पथराव: कई थानों के पुलिसकर्मी हुए घायल

  • दस नामजद समेत 100 अज्ञात पर केस दर्ज

पिसावां-सीतापुर। विभरापुर में बाबा साहेब व बुद्ध की प्रतिमा हटाने को लेकर गांव व पुलिस प्रशासन के बीच टकराव हुआ जिसमें ईंट पत्थर व डंडे चले। जिससे गांव की महिला पुलिस कर्मचारियों सहित चोटें आई है। चोटिल हुये पुलिस कर्मचारियों का मेडिकल कराया गया है।

पिसावां विकासखंड के विभरा गांव मे शनिवार को दोपहर बाद एसडीएम शशिबिंदु द्विवेदी सीओ विकास गुप्ता, थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर तथा के साथ थाने की पुलिस बल व इमलिया के प्रभारी शैलेंद्र सिंह महोली के थाना प्रभारी दिलीप कुमार चौबे मिश्रिख के अरविंद श्रीवास्तव रामकोट, पुलिस लाईन सीतापुर महिला थाना तथा पीएसी के साथ गांव पहुंचा।

पुलिस बल सामुदायिक भवन के सामने रखी महापुरूषों की मूर्तियों को हटाने लगी तभी गांव की महिलाओं द्वारा ईंट पथर चलाये जाने लगे जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्यवायी कर लाठी चार्ज किया लेकिन महापुरुषों की मूर्ति हटाने पर गांव की उग्र भीड ने पथर बाजी शुरू कर दी। इससे थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर, इमलिया थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह एसआई डीपी मिश्रा, सिपाही आशीष, सिपाही राहुल, सिपाही योगेंद्र कुमार वर्मा, सिपाही प्रदीप यादव आदि 10 पुलिस कर्मचारियों को ईंट लगने से चोट आयी।

इस अवसर पर एसडीएम शशिबिंदु द्विवेदी ने बताया कि विभरापुर गांव मे अवैध तरीके से सचिवालय के सामने महा पुरुषों की मूर्तियों को रखने के मामले मे परसुराम गौतम व अंकित कुमार सहित 10 लोगों को मूर्ति हटाने के लिये नोटिस दी गयी थी तथा गांव पहुंच कर मूर्तियों को हटाने के लिये कसा भी गया था लेकिन आश्वासन के बाद मूर्ति को नहीं हटाया गया जिसके बाद शनिवार को मूर्ति हटाया गया तो गांव की महिलाओं द्वारा छतों से मौके पर आस-पास से ईंट पथर चलाना शूरू कर दिया जिसे दो थाना के प्रभारी, दरोगा व कई सिपाहियों को ईंट लगने से चोटिल हुये।

बताया बचाव के लिये जब पुलिस ने गांव की एक एकत्र महिलाओं को खदेड़ा गया। जिससे हो सकता गिरने पर चोटें आयी होंगी। नीसा पिता नामेंन्द्र, मोहिनी विमलेश, राज रानी पत्नी राजेंद्र, राम देवी पत्नी रामऔतार, सीमा पत्नी उमेश, उषा महादेव आदि चोटिल हुई है।

थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि मौके से गांव की तीन महिला व दो पुरूषों को हिरासत मे लेकर दस ज्ञात व महिला व पुरूष 100 अज्ञात पर केस दर्ज कराया जा रहा है। उन्होंने बताया महा पुरूषों की मूर्तियों को ब्लॉक पर शुरक्षित रखा गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा चलाई गयी ईंट से बाईक व कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर