अपना शहर चुनें

हरदोई में तनावपूर्ण माहौल के बाद धार्मिक शोभायात्रा पर पथराव : कई घायल, अंबेडकर जयंती पर डीजे बजाने को लेकर हुआ था विवाद

  • अम्बेडकर जयंती पर तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर एक दिन पहले हुआ था विवाद

हरदोई । अखंड पाठ के पश्चात मूर्ति स्थापना के लिए निकाली जा रही शोभा यात्रा पर घात लगा कर दलित बस्ती के लोगों ने पथराव कर दिया। पुलिस बल की मौजूदगी में हुए पथराव में दो पुलिस कर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए। मौके पर एसडीएम, एडिशनल एसपी, सीओ सहित सहित कई थानों की पुलिस पहुंच गई है। जातीय तनाव को देखते हुए मौके पर पीएसी को भी बुला लिया गया है।

ग्रामीणों के अनुसार एक दिन पूर्व आंबेडकर जयंती पर दलित बस्ती के लोग तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे। वहीं निकट ही धानी बाबा के स्थान पर अखंड पाठ का आयोजन हो रहा था। तेज आवाज में डीजे बजाने से हुए विवाद के बाद मौके पर पुलिस बल पहुंचा था जिसने बीच बचाव करवा दिया था। विवाद के बने हालातों को देखते हुए धानी बाबा मूर्ति स्थापना और शोभा यात्रा निकालने की सूचना थाना पुलिस को दी गई, जिस पर दो पुलिस कर्मियों को मौके पर भेज दिया गया था। दिन में करीब तीन बजे जब शोभा यात्रा सकाहा मंदिर से वापस गांव आई तो दलित बस्ती के बाहर जमा दो सैंकड़ा लोगों ने शोभा यात्रा पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। दोनो ओर से जम कर पत्थर बाजी हुई जिसमें पुलिस जवान भी घायल हो गए।

मामले की जानकारी होने पर एसडीएम शाहाबाद दीक्षा जोशी, एडिशनल एसपी मार्तण्ड प्रताप सिंह, सीओ शिल्पा कुमारी व एसएचओ प्रेम पाल सिंह कई थानों के पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। धार्मिक एवं जातिगत तनाव को देखते हुए जिम्मेदारों के निर्देश पर गांव में पीएसी भी तैनात कर दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया दोनो पक्षों ने तहरीर दी है, जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

रास्ता बदलने के बाद भी शोभा यात्रा पर किया गया पथराव

मूर्ति स्थापना के आयोजक उदयवीर सिंह ने बताया शोभा यात्रा निकाले जाने की सूचना थाना पुलिस को दे दी गई थी पुलिस की तरफ से एक दरोगा और एक सिपाही शोभा यात्रा में साथ ही रहे। शोभा यात्रा बाबा के स्थान से शिव मंदिर सकाहा होते हुए वापस आ रही थी तभी जानकारी हुई यासीनपुर और कटौना खेड़ा में लोग पत्थर बाजी के लिए घात लगाए बैठे हैं।

टकराव की आशंका को रोकने के लिए यात्रा मार्ग परिवर्तन कर शोभा यात्रा मानपुर, भदेवना होते हुए वापस गांव ले आए। उसी समय गांव के पश्चिम स्कूल के पास पहले से घात लगाए बैठे करीब दो सौ लोगों ने ईंट पत्थर लाठी डंडों ने हमला कर दिया । पथराव में अनिल, अंकुल, विशेश्वर, हर्षित व श्यामू घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष ने शोभा यात्रा में शामिल ग्रामीणों पर पथराव कर बुद्ध भगवान की मूर्ति तोड़ने का आरोप लगाया है।

खबरें और भी हैं...

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई