गोंडा में पत्थरबाजी : दुकान के विवाद दो पक्षों में पथराव, 6 आरोपी गिरफ्तार

गोंडा में पत्थरबाजी : जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के आर्य नगर कस्बे में दुकान पर काउंटर रखने को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने छह पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया है। घटना मंगलवार शाम करीब 5 बजे की है, जब दो पक्षों के बीच पहले गाली-गलौज हुई। इसके बाद दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिससे लगभग 20 मिनट तक इलाके में यातायात बाधित रहा।

पत्थरबाजी में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए, जिनका इलाज गोंडा मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। सूचना मिलते ही कौड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी व्यक्ति या समूह द्वारा कानून व्यवस्था का उल्लंघन किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, मौके पर शांति बनी हुई है और क्षेत्र में पुलिस का सतर्कता बरती जा रही है।

यह भी पढ़े : जब पीएम मोदी दे रहें थे भाषण, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान व पंजाब में हो रहे थे ड्रोन हमले

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें