
- अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर भिड़े दलित व ठाकुर समाज के लोग।
कासगंज। जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव नुसरतपुर में जाटव समाज का बोर्ड लगाने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए और फिर कहासुनी के बाद जमकर मारपीट तथा पथराव हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव में फ्लेगमार्च कर हालत को काबू में किया वहीं मारपीट और पथराव में घायल हुई दो महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। मामले की सूचना पर एसपी अंकिता शर्मा भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली , फिलहाल एहतियात बरतते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार नुसरतपुर गांव में तालाब के पास रविवार की देर रात्रि जाटव समाज के लोगों ने अपना बोर्ड लगा दिया लेकिन वहां पहले से ठाकुर समाज का भी बोर्ड लगा हुआ था ।
यह बात जब ठाकुर समाज के लोगों को पता चली तो उन्होंने जाटव समाज के बोर्ड लगाए जाने का विरोध जताया , जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी तथा ठाकुर समाज द्वारा बोर्ड हटाए जाने को लेकर तनातनी हो गई।
मामला बढ़ा तो दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव होने लगा जिसमें जाटव समाज की ओर से खुशबू और एक अन्य महिला घायल हो गई। जानकारी मिलने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची तथा हालत को काबू में किया , पथराव की सूचना पर सीओ सिटी आंचल चौहान , एएसपी राजेश भारती तथा एसपी अंकिता शर्मा मौके पर पहुंचे और दोनों बोर्डों को हटवा दिया गया।










