Stock Market : शुरुआती घंटे में शेयर बाजार में सीमित दायरे में कारोबार, सपाट स्तर पर सेंसेक्स और निफ्टी

घरेलू शेयर बाजार आज शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव के बीच सीमित दायरे में कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। आज बाजार ने सपाट स्तर पर मिली जुली शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल में सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव होने लगा। बिकवाली का दबाव बनने पर दोनों सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में पहुंचे, वहीं खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर ये दोनों सूचकांक हरे निशान में पहुंचने में भी सफल रहे। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.06 प्रतिशत और निफ्टी 0.01 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंफोसिस, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एटरनल और एनटीपीसी के शेयर 1.77 प्रतिशत से लेकर 1.33 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर श्रीराम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और टाटा मोटर्स के शेयर 1.46 प्रतिशत से लेकर 1.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,583 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,465 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,073 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 11 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 19 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान में और 31 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 27.08 अंक की मामूली तेजी के साथ 81,671.47 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक लुढ़क कर लाल निशान में 81,494.50 अंक तक गिर गया। हालांकि इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर इसने थोड़ी देर बाद ही हरे निशान में अपनी जगह बना ली। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 46.63 अंक की मजबूती के साथ 81,691.02 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 14.85 अंक की कमजोरी के साथ 24,965.80 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में भी उतार-चढ़ाव होने लगा। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक 24,929.70 अंक तक गिर गया। वही खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर ये सूचकांक हरे निशान में 24,991.65 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 3.45 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 24,984.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 370.64 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की मजबूती के साथ 81,644.39 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 103.70 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की उछाल के साथ 24,980.65 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें