
नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के पहले निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं। वोटों की गिनती के बीच हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार की सुबह शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में नजर आए। फिलहाल बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 240.61 अंक यानी 0.28 फीसदी लुढ़क कर 84,238.06 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 106.40 अंक यानी 0.41 फीसदी फिसल कर 25,772.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि जैसे-जैसे चुनाव नतीजों में स्पष्टता देखने को मिलेगी, मार्केट का रूख बदलता दिखेगा। नतीजे घोषित होने के बाद ही बाजार में स्पष्ट दिशा दिखाई देगी, फिलहाल के ट्रेंड के मुताबिक निवेशक सावधानी बरत रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले उतार-चढ़ाव कारोबार के बीच बीएसई का सेंसेक्स 12.16 अंक यानी 0.014 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 84,478.67 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 3.35 अंक यानी 0.013 फीसदी बढ़कर 25,879.15 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा था।















