शेयर बाजार में गिरावट, 639 अंक लुढ़का सेंसेक्स

नई दिल्ली: बजट के बाद शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट दिख रही है। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 638.58 अंक यानी 0.82 फीसदी लुढ़क कर 76,867.38 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 204.25 यानी 0.87 फीसदी फिसलकर 23,277.90 के स्‍तर पर ट्रेंड कर रहा है।

अमेरिका का चीन, कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लगाने का असर भारतीय शेयर बाजार पर दिख रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयर में गिरावट है, जबकि 9 शेयरों में तेजी है। इसी तरह निफ्टी के 50 शेयरों में से 45 शेयर में गिरावट और 5 शेयर में तेजी है। वहीं, एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में सभी सेक्टर गिरावट के साथ फिलहाल कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा मेटल सेक्टर सबसे ज्यादा 3.19 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश होने के बाद सेंसेक्स 5 अंकों की तेजी के साथ 77,505 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 26 अंकों की गिरावट के साथ 23,482 पर बंद हुआ था। बजट के लिए मार्केट शनिवार के दिन खासतौर पर खुला था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत