अनूपपुर में STF की बड़ी कार्रवाई : ट्रक से 599 किलो गांजा बरामद, 1.80 करोड़ की खेप जब्त

अनूपपुर : मध्य प्रदेश विशेष कार्य बल (STF) ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। STF ने ओडिशा से मध्य प्रदेश लाए जा रहे 599 किलोग्राम गांजा को एक ट्रक सहित जब्त किया है। जब्त गांजे की अनुमानित बाजार कीमत करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपये बताई जा रही है, जबकि ट्रक की कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है।


जानकारी के अनुसार, गांजे की तस्करी के लिए ट्रक में लोहे की चादर से बना विशेष गुप्त कम्पार्टमेंट तैयार किया गया था, जो बाहर से दिखाई नहीं देता था। इसी छिपे हुए हिस्से में गांजे के पैकेट्स रखकर परिवहन किया जा रहा था।


STF ने यह कार्रवाई छत्तीसगढ़–मध्य प्रदेश सीमा के पास जिला अनूपपुर, थाना जेतहरी क्षेत्र के घने जंगल मार्ग पर की। पकड़ा गया ट्रक संभल (ओडिशा) से मैहर (मध्य प्रदेश) की ओर जा रहा था। ट्रक का पंजीयन क्रमांक JH 02 BL 7103 है।


यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के निर्देशन में चलाए जा रहे “नशे से दूरी” अभियान के तहत की गई। अभियान के अंतर्गत STF प्रमुख/विशेष पुलिस महानिदेशक पंकज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में STF इकाई जबलपुर ने ऑपरेशन को अंजाम दिया।


गोपनीय सूचना के आधार पर STF जबलपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह भदौरिया के निर्देशन में दो विशेष टीमों का गठन किया गया। इन टीमों का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार तिवारी एवं निरीक्षक गणेश सिंह ठाकुर ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें