STF ने 2 करोड़ से अधिक की नशीली गोलियां की बरामद: असम के दो तस्कर बंगाल में गिरफ्तार

कूचबिहार, पश्चिम बंगाल । स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कूचबिहार जिले के बॉक्सीरहाट थाना क्षेत्र में असम सीमा से सटे जोराई मोड़ नाका पॉइंट पर दो करोड़ रुपये से अधिक की नशीली गोलियों के साथ एक ट्रक जब्त किया है। इस मामले में असम के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान असम के बोंगाईगांव जिले के 37 वर्षीय ओवाजेद अली और 65 वर्षीय अंसर अली के रूप में हुई है। एसटीएफ, सिलीगुड़ी इकाई ने इन दोनों को पकड़ा। आरोपितों के पास से असम नंबर प्लेट वाले एक ट्रक से 8.5 किलोग्राम वजनी 11 पैकेट याबा टेबलेट बरामद किए गए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, नशीली गोलियों को ट्रक के ड्राइवर केबिन में सीट के नीचे बने गुप्त बॉक्स में छिपाकर रखा गया था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार तस्कर एक अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी गिरोह से जुड़े हुए हैं।

इस मामले में बॉक्सीरहाट थाने में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने बताया कि जब्त किए गए प्रतिबंधित पदार्थों की बाजार में कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी गई है। इन लोगों से पूछताछ हो रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट नीतीश कुमार ने केक काटकर मनाया जन्मदिन मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग