
- काकोरी पूर्व ब्लाक प्रमुख पर हमले के बाद खाली हो गया था असलहा भंडार
Lucknow : राजधानी में ही भाडे़ पर हत्या करने वाले पंजीकृत गैंग डी-34/24 गैंग के तीन कुख्यात अपराधियों को स्पेशल टास्क फोर्स ने हथियारों की खरीद-फरोख्त के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किये गये कुख्यात अपराधियों रामकेश लोधी निवासी तेजकिशन खेड़ा,काकोरी,कृष्ण रावत निवासी काकोरी व अजय यादव उर्फ प्रिंस निवासी गढ़ी संजरखान मलिहाबाद के पास से 7.65एमएम की दो पिस्टल मय मैगजीन,8कारतूस,तमंचा 315बोर व चार मोबाइल बरामद हुए हैं।
लखनऊ के कुख्यात पंजीकृत हत्यारा गैंग डी34/24 के अपराधी रामकेश लोधी,श्रीकृष्ण रावत,अजय यादव उर्फ प्रिंस हाल ही में हत्या व गैंगस्टर जैसे केस से छूटे हैं।
अपने गैंग के लिए असलहा तस्कर के पास सफेदाबाद बाराबंकी जा रहे थे। असलहों की खरीद फरोख्त के दौरान इनको एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के अनुसार पकड़े गये कुख्यात अपराधियों ने बताया कि बीते वर्ष में पूर्व ब्लाक प्रमुख काकोरी पर अपने साथियों के साथ पैसा लेकर हमला किया था। इस हमले में ब्लाक प्रमुख तो बच गये थे लेकिन उनका एक साथी मारा गया था। घटना में पूरा गैंग पकड़ में आने के बाद काफी असलहे भी पकड़ गये थे।
हथियारों की कमी के चलते हम सब लोग असलहा तस्कर आदित्य अवस्थी के संपर्क में थे और असलहे खरीदने आये थे। कृष्ण रावत पर 8,रामकेश लोधी पर गंभीर धाराओं में 5 मुकदमें काकोरी थाने में दर्ज हैं।
यह भी पढ़े : Siddharthnagar : आंगनबाड़ी केंद्र में खामियां मिलने पर डीएम सख्त, एएनएम निलंबित