
- 1.71करोड़ का गांजा भी बरामद
लखनऊ। स्पेशल टास्क फोर्स ने बीएसएफ,एसएससी जीडी अर्द्वसैनिक बलों में भर्ती कराने के नाम पर वसूली करने वाले गिरोह का भण्डाफोड किया है। एसटीएफ ने गिरोह के दो सदस्यों प्रदीप कुमार निवासी फिरोजाबाद,चन्द्रवीर निवासी फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर उनके पास से 47ज्वाइनिंग लेटर,दो फर्जी मुहर,दो ब्लैंक चेक समेत दो मोबाइल फोन व नकदी भी बरामद की है। इसके साथ ही एसटीएफ ने ट्रक संख्या जेएच02एएच7702 से 684किग्रा. गांजा जिसकी अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.71करोड़ है,भी बरामद किया है।
अर्द्वसैनिक बलों में भर्ती कराने वाले गिरोह ने एसटीएफ को बताया कि गिरोह ग्रामीण युवकों को भर्ती कराने के नाम पर ठगी करता है। सशस्त्र बलों में भर्ती हुए युवकों का आनलाइन आनलाइन भर्ती परीक्षा परिणाम पता कर लेते है और उनका ज्वाइनिंग लेटर डाउनलोड कर लेते हैं।उसके बाद जिन लोगों से भर्ती कराने के नाम पर पैसा लिए होते हैं उनके नाम से साइबर कैफे से एडिट करवाकर फर्जी नियुक्ति पत्र उनको दे दिया जाता है। जब युवक ज्वाइनिंग लेटर लेकर विभाग जाते हैं तो मालूम होता है कि ज्वाइनिंग लेटर फर्जी है।
युवकों के पास फर्जी दस्तावेज होने से वह डर के कारण पुलिस में शिकायत भी दर्ज नहीं होती है और तब तक पैसा लेकर ये लोग फरार हो जाते हैं। इस काम में पूर्व फौजी बृजभूषण सिंह,सोनू व दशरथ सिंह भी उनकी मदद करते हैं। एसटीएफ के अनुसार गिरोह के अन्य सदस्यों की जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।













